रुड़की के वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया आजादी का महोत्सव

 !!आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन!!


रुड़की 30 अक्टूबर( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता रुड़की )






अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर रुड़की हरिद्वार में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्रों की चित्रकला एवं अमर शहीदों की ऐतिहासिक स्वर्णिम वीरगाथाओं पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रभक्ति की कविताओं के रचनाकार श्रीमान मुकेश हटवाल,लोक सम्पर्क एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एन एस नयाल एवं विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री अजय सैनी द्वारा संयुक्त रूप में मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।

विद्यालयी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम अधिकारी श्री एन एस नयाल ने कहां कि प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल वर्षों की गौरवशाली ऐतिहासिक,सांस्कृतिक उपलब्धियों को जानने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के द्वारा भारत सरकार की एक अनूठी पहल है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को हर प्रकार से सक्रिय और सक्षम करने का लक्ष्य है,जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक,राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एन एस नयाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान समय में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विद्यालयी छात्रों द्वारा देश के अमर बलिदानियों की अमर गाथा,आत्मनिर्भर भारत,कोविड टीकाकरण,स्वच्छ भारत एवं भारत की बेमिसाल टीकारण आदि उपलब्धियों के जितने भी जन जागरूकता के तहत अभियान चलाएं जा रहे हैं,वे सभी अभियान पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले अभियान हैं। ऐसे अभियानों को सफल बनाने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक की जन-भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। 

 श्री कमल किशोर डुकलान ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं अध्यापकों ने राष्ट्रभक्ति से सम्बन्धित ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित जो अपने विचार प्रस्तुत किए वे सभी हम सबके लिए प्रेरणास्पद रहें ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से हमें शहीद हुए सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी मिलती है। हमको आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के बलिदानों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि विधानसभा में समीक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रभक्ति की कविता एवं गीतों के रचनाकार एवं अपने सुमधुर कंठ से संगीत में पिरोने वाले गीत गायक श्रीमान मुकेश हटवाल जी ने अपनी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अपनी कविता एवं गीतों की अनेक रचनाओं से जन समूह को भाव विभोर किया।

प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के अमर बलिदानियों की अमर गाथाओं की ब्याख्यान माला के अलावा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ब्रह्मपुर के प्रतिनिधि श्री प्रवीण गिरी,श्री अजय मित्तल,श्री नवीन गुप्ता,अजय गोयल, वीरपाल सिंह यादव एवं विद्यालय का आचार्य स्टाफ उपस्थित था।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...