भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी ने नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी सह प्रभारीयो के साथ की समीक्षा बैठक



हरिद्वार 31 अक्टूबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  ) जिला हरिद्वार में भाजपा के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए विधानसभा सह प्रभारीयो  की नियुक्ति करने के साथ-साथ उन्हें आज जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में उनके कार्य भी बताए गए ।भाजपा के जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने नवनियुक्त सह प्रभारियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा मंडल की कार्यकारिणी मोर्चो के साथ समन्वय करते हुए चुनाव प्रचार के लिए कमर कस के क्षेत्र में प्रवास करना शुरू कर देना चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा प्रभारियों और सह प्रभारीयो का यह दायित्व बनता है कि वे  संगठन से आए कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक करवाने में योजना अनुसार अपना काम सुनिश्चित करें, भाजपा ने विगत 5 वर्षों में जो कार्य किए हैं उन्हीं को आधार बनाकर उनकी उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं और भाजपा मंडल कार्यकारिणी मंडल मोर्चा को साथ लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ।भाजपा जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की अब समय बहुत कम रह गया है भाजपा विधानसभा प्रभारी सह प्रभारी अपना प्रवास अपनी विधानसभाओं में सुनिश्चित करें और कार्यक्रमों को गति देने के लिए मंडल अध्यक्षों के साथ बैठ कर करके कार्यक्रम तय करें इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान महामंत्री आदेश सैनी विकास तिवारी सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला कार्यालय पर आयोजित विधानसभा प्रभारियों और से प्रभारियों की बैठक में लक्सर विधानसभा के प्रभारी शोभाराम प्रजापति सह प्रभारी श्रीमती अनीता वर्मा ,सरिता सिंह ,डॉक्टर अश्विनी चौहान ,सावित्री मंगला ,पूनम चौहान , विकास तिवारी आदेश सैनी आशुतोष शर्मा संदीप गोयल ,लव शर्मा, मोहित वर्मा सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...