रुड़की में 2 दिसंबर को होगा शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत


 रुड़की 30 दिसंबर( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)  भाजपा पूर्व सैनिक जिला प्रकोष्ठ केे संयोजक बृजेश त्यागी ने हरिद्वार  जिले के सभी पूर्व सैनिकों से आवाहन करते हुए कहा कि 2 दिसंबर 2021 को दिन के 11:00 बजे नेहरू स्टेडियम रुड़की ग्राउंड में पहुंचकर शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत करें। जिसमें हमारे शहीदों के घर आंगन की मिट्टी इकट्ठी एकत्र कर शौर्य स्थल (सैन्य धाम) देहरादून में स्थापित की जाएगी। जिससे शहीदों के परिवार को सम्मान मिलेगा ।जिसके परिवार का एक अंग आपकी रक्षा करते हुए देश की सीमा पर शहीद हो गया था और उनको सम्मान देने का एक अच्छा अवसर आपको मिल रहा है इस अवसर पर आप सभी पूर्व सैनिक आमंत्रित हैं समय पर पहुंच कर शहीद सम्मान यात्रा का स्वागत करें और अपने शहीद सैनिक साथियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करें। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक धर्मवीर शर्मा ने बताया कि शहीद सम्मान यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है रुड़की में आने वाली शहीद सम्मान यात्रा का पूर्व सैनिक भव्य स्वागत करेंगे यह भाजपा की सोच है की पूर्व शहीद सैनिकों के सम्मान में सैन्य धाम का निर्माण किया जाए उसके लिए हमारे रक्षा मंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं हम सब पूर्व सैनिक उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...