टाट वाले बाबा का 32 वां वार्षिकोत्सव कल से

 हरिद्वार 25 नवम्बर  (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


 परम पूजनीय प्रातः स्मरणीय वेदांत वेत्ता  श्री श्री श्री टाट वाले बाबा जी के 32 वे वार्षिक वेदांत सम्मेलन  में कल से बहेगी भक्ति एवं वेदांत की गंगा . यह जानकारी देते हुए एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टाट वाले बाबा की लिखी पुस्तक असंभव कुछ नहीं सब संभव है वास्तव में सभी समस्याओं का हल इस पुस्तक में मिल जाता है यह एक अलौकिक ग्रंथ हैं। सद्गुरु से जो चाहोगे वह प्राप्त करोगे।  उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तब वह बिरला घाट पर आते थे तथा बाबाजी उनको अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करने हेतु प्रेरित किया करते थे। इस कोरोना महामारी काल में योग एवं व्यायाम  ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गुरु चरणानुरागी समिति के तत्वावधान में दिनांक 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक वार्षिक समारोह एवं सत्संग कार्यक्रम कोरोना एस ओ पी को पालन करते हुए समपन्न होगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...