एक बार किया गया रक्तदान 5 जिंदगियां बचाता है

रक्तदान महादान देने और लेने वाले दोनों को लाभ: आदेश चौहान

***नील मेटल प्रोडक्ट्स और हिमालयन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया रक्तदान शिविर

*** रक्तदान शिविर में 210 लोगों ने किया रक्तदान


हरिद्वार 19 नवंबर (आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा रानीपुर )नील फाउंडेशन के संयोजन


और हिमालयन हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से शुक्रवार को सिडकुल में स्थित जेबीएम ग्रुप की नील मेटल प्रोडक्ट्स लिमिटेड में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया| इस विशेष कार्यक्रम में कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 210 यूनिट का रक्त एकत्र किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि "रक्त दान महादान है, जो लेने वाले के लिए और देने वाले के, दोनो के ही स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है।पइस अवसर पर लोगो का उत्साहवर्धन करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्लांट हेड  सत्यवीर सिंह, हीरो प्लांट हेड  यशपाल सरदाना, डॉक्टर सुनील जोशी (कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय),  रूप किशोर शास्त्री (कुलपति, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय)  आदि ने  इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  शिविर में अमित बंसल (प्लांट हेड), एसपी सैनी, राहुल वत्स (एचआर हेड), विवेक आर्य, प्रवीन मालिक,  जेबी सिंह, अनूप सहाय, राजेश देशपांडे, आदित्य उपाध्याय, आदेश शर्मा, मुकेश पांडे, भूपेंद्र सिंह सहित कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...