भगवानपुर 1 नवंबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर)
हरिद्वार के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार को भगवानपुर के ग्राम बिंडू खड़क गांव में भागीरथ दिव्यांग सेवा संस्था ने धन्वंतरी जयंती के अवसर पर वैद्य शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया । समारोह की मुख्य अतिथि भगवानपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक ममता राकेश रही। इस अवसर पर ममता राकेश ने कहा कि हरिद्वार ही नहीं अपितु दुनिया के कई देशों में वैद्य दीपक कुमार जी का और उनके परिवार का नाम प्रसिद्ध है। आयुर्वेद चिकित्सा में कनखल में जहां आदर्श आयुर्वेदिक संस्थान के माध्यम से वैद्य दीपक कुमार के पिता और उनके पूज्य दादाजी वर्षों से आयुर्वेद पद्धति से उपचार कर लोगों को आरोग्यता प्रदान कर रहे हैं वही वैद्य दीपक कुमार ने आयुर्वेद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भागीरथ दिव्यांग सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने वैद्य दीपक कुमार को वैद्य शिरोमणि की उपाधि देकर सम्मानित कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री रहे राम सिंह सैनी,पहल सिंह सैनी सहित भगवानपुर विधानसभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । ग्राम बिंदु खड़क के प्रधान चौधरी शिवकुमार,संजय चौधरी आदि ने वैद्य दीपक कुमार को बधाई देकर उनके प्रति शुभकामनाएं प्रकट की और सम्मानित करने वाली संस्था भगीरथ दिव्यांग सेवा संस्थान बिंदु खड़क के इस प्रयास को सराहनीय एवं आयुर्वेद के लिए एक बड़ा कदम बताया ।
No comments:
Post a Comment