मंगलौर /
रुड़की 29 नवंबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )जनपद हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वे इन दिनों पांच दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर आए हुए हैं। उनके प्रवास के अंतिम दिन मंगलोर विधानसभा के नगर मंडल में नगर पालिका चेयरमैन के भाजपा उम्मीदवार रहे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के नगर और ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष तथा समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं नेअपने बीच पहुंचेअल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता नगर पालिका चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे जमीर हसन अंसारी ने कहा कि मंगलौर विधानसभा भाजपा के लिए हमेशा एक लक्ष्य रही है जिस को जीत में बदलने का मौका अब तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय और 2022 का चुनाव इस सीट को जीतने का सुनहरा अवसर है। मोदी जी और धामी जी के नेतृत्व में भाजपा का लक्ष्य जहां 60 के पार का है। वही इस लक्ष्य 60 सीटों में से मंगलौर भी रहेगी
मंगलौर में अपने स्वागत से अभिभूत हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा कि मोदी काल में जितनी भी योजनाएं आई है ।वह सब प्रत्येक भारतवासी के लिए रही है । 60सालों में अल्पसंख्यकों को उनका हक नहीं मिला। कांग्रेस ने खाली उनको वोट बैंक बना कर रखा और मोदी जी ने आते ही आज संख्या समाज के लिए तरक्की के दरवाजे खोल दिए मोदी जी का कहना है कि मुस्लिम समाज अपने बच्चे के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर ,थमाऐ। तभी उन्हें बराबरी का दर्जा और आजीविका के अवसर प्राप्त होंगे इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार अहमद ने मंगलौर के मुस्लिम समाज से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार मंगलोर विधानसभा में भाजपा का परचम लहराने में मुस्लिम समाज अपना सहयोग प्रदान करें क्योंकि मुस्लिम समाज के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है भाजपा के जिला महामंत्री आदेश सैनी ने स्वागत समारोह में कहा कि इस बार मंगलौर विधानसभा को फतह करना हमारा लक्ष्य है । समारोह की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ने की तथा संचालन सरफराज यूसूफ ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगलोर विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडी समिति की चेयरमैन मशडॉक्टर मधु ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप चौधरी ,भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता रईसुल हसन जिले की कई विधानसभाओं में पूर्णकालिक विस्तारक रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय वर्मा सहित मंगलौर विधानसभा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक भाजपा नेता और भाजपा समर्थक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment