कलानौर में मनाया गया महामंडलेश्वर स्वामी गुरु चरण दास जी महाराज का स्मृति दिवस

 रोहतक 24 नवंबर  कलानौर रोहतक में भारत साधु समाज के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्यपाद महामंडलेश्वर स्वामी गुरुचरणदास जी महाराज की स्मृति में आयोजित ४४वाँ संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी पीठाधीश्वर प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम द्वारा की गयी। जिसमें सभी गद्दियों के पूज्य महन्तगण संत जन सभी भक्तगणो की उपस्थिति रही कार्यक्रम आयोजक श्री रमेश लाल भाटिया अध्यक्ष स्वामी गुरुचरणदाससनातन धर्म सेवा समिति ने स्मृति समारोह में आए हुए संत महंत जनों का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस कार्यक्रम में हरिद्वार ,वृंदावन आदि तीर्थ स्थलों से उदासीन बड़ा अखाड़ा से संबंध महंत 



महा मंडलेश्वर उपस्थित रहे। 

स्वामी रुपेन्द्रप्रकाश महाराज

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...