हरिद्वार 14 नवंबर (भारत माता मंदिर आलोक यादव )
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के शुभ आशीर्वाद से कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान पूजनोपरांत साध्वी जी के आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर जी कहा कि आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद जागते हैं। इसलिए इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं। वैसे तो हर एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, लेकिन देवउठनी एकादशी पर किए गए व्रत और पूजा से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं । महामंडलेश्वर जी,श्री माता मंगला जी और श्री भोले जी महाराज की ओर से समस्त देशवासियों को देवोत्थान एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इसी के साथ आज हरिद्वार में महामंडलेश्वर जी के द्वारा खाद्यान्न सामग्री और नगर के विभिन्न भागों में कोरोना कीटों का वितरण व दवाइयां वितरित की गई इसके लिए महाराज श्री जी ने श्री माता मंगला जी श्री भोले जी महाराज और हंस फाउंडेशन को साधुवाद दिया। आगे बताया कि श्री भोले जी महाराज,श्री माता मंगला जी ने अपना पूरा जीवन परमार्थ के लिए लिए समर्पित किया है। उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वे जन सेवा के प्रत्येक क्षेत्रों में अनेक कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी जी, साध्वी सुनीता जी ,स्वामी जगदीशानंद जी, बजरंग द्विवेदी, हेमलता नेगी,आलोक यादव,भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा जी,राहुल शुक्ला,कृष्ण कुमार जी,और समस्त आश्रम वासी,सभी भक्तजन उपस्थित रहे।
1 comment:
🙏
Post a Comment