भारत माता मंदिर मे श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया अन्नकूट महोत्सव
हरिद्वार 5 नवंबर भारत माता मंदिर में भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज कोई स्मरण करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा भाव समर्पित किए । इस अवसर पर भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव लम्बे समय से होता आ रहा आयोजन है जिसे पूर्व में हमारे गुरुदेव बड़े श्रद्धा भाव के साथ बनाते चले आ रहे थे। उन्होंने कहा कि अन्नकूट महोत्सव पंचतत्व की उपासना का पर्व है जो हमें विभिन्न रूपों में जीवन प्रदान करते हैं ।इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि अन्न कूट महोत्सव हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है भारत में नदियों ,पर्वतों, वृक्षों को देवता मानकर इनकी उपासना की गई है अन्नकूट महोत्सव हमे इन सब के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का संदेश दिया जाता है ।भारत माता समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री ने कहा कि भारत माता मंदिर और समन्वय परिवार अपने गुरुदेव की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध हैगुरुदेव के समय में जो आयोजन और सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे थे ,उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर विधि विधान के साथ भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया गया और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किए गए समारोह में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment