ईमैक और गंगा विचार मंच ने युवाओं को किया जागरूक



 हरिद्वार 21 नवंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) रविवार को इमैक की युवा टीम फिर पहुंची नमामि गंगे घाट। गंगा विचार मंच के सहयोग से आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो को माँ गंगा के प्रति जागरूक करना एवं उचित जीवन जीने के प्रति प्रेरित करना रहा।

गंगा किनारे रहने वाले निर्धन बच्चो ने अपनी रुचियों को प्रस्तुत किया और बढ़ चड़कर हिस्सा लिया। पिछले सप्ताह जो कार्य दिए गए थे उनकी समीक्षा की गई।

स्वाति उपाध्याय ने बच्चो को मा गंगा से प्रेम करना सिखाया और साथ ही गंगा जी को स्वच्छ सुंदर रखने के लिए प्रेरित किया तथा उनको अन्य लोगों को भी गंगा के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा दी।

आयुष डंगवाल ने बच्चों को कागज एवं पुराने अखबार के माध्यम से गुलदस्ता बनाना सिखाया जिससे  उनके जीवन में आर्थिक रूप से मदद मिल सके और वे भिक्षा नहीं बल्कि सही मार्ग पर चल के देश की प्रति भावना के साथ जिम्मेदार नागरिक बन सके।

वैष्णवी झा ने बच्चो को डांस सिखाया और उन्हें व्यवस्थित जीवन के लिए प्रेरित किया।

आस्था गोयल ने बच्चो को कागज के रंग बिरंगे फूल बनाना सिखाया।

इमैक ने बालदिवस से इस मुहिम की शुरुआत की है जिसमे गंगा किनारे रहने वाले बच्चों को ज्ञान के साथ साथ मस्ती की पाठशाला भी दी जाएगी।

eMACH के युवा सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के अंत में बच्चो को टॉफियां बांटी गई और सबने मिलकर एक सफाई अभियान भी चलाया।

कार्यक्रम में युवा सदस्यों गार्गी अनेजा, आशु वर्मा, आस्था गोयल,  कुनाल , राघव, गौरी आदि ने भी अपना सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...