देहरादून 2 नवंबर (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंदकृपा देहरादून )
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला में धनवंतरी जयंती एवं पंचम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्रात: परिसर स्थित मंदिर में धन्वंतरी भगवान का पूजन हवन किया गया। तदोपरांत विश्वविद्यालय सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील जोशी ने की तथा उन्होंने आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरो द्वारा करोना काल में की गई सेवा कार्य के लिए सभी चिकित्सकों शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा । उन्होंने कहा आयुर्वेद के ज्ञान विज्ञान को संपूर्ण विश्व में प्रसारित करने की आवश्यकता है , यह जीवन जीने की विधा है इसके सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर हम संपूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सकते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में एचएनबी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के सलाहकार प्रोफेसर एम एस एम रावत ने आयुर्वेद को ग्लोबल स्तर पर स्थापित करने के लिए रिसर्च की महत्वता तथा उत्तराखंड में जड़ी बूटियों के रिसोर्स मैनेजमेंट एवं पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्च की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा०राजेश आधाना ने कहा कि विश्वविद्यालय में हम सभी का दायित्व है कि अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली व्यवहार, आयुर्वेद के सिद्धांतों एवं चिकित्सा पद्धति से जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर राधावल्लभ सती ने कहा कि उत्तराखंड की बहुमूल्य औषधि संपदा को जनमानस के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए प्रयोग किए जाने की वर्तमान समय में आवश्यकता है आयुर्वेद के ज्ञान विज्ञान को जनसामान्य में पहुंचाने के लिए मुख्य परिसर चिकित्सालय निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव कुरेले ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर नवीन जोशी, डॉ डीके सैंमवाल,चंद्र मोहन पैन्यूली, विवेक जोशी, सहा० कुलसचिव संजीव पांडे, डा०जया सकलानी, डा० शिशिर प्रसाद, डॉ शशिकांत तिवारी, डॉ अनुराग बत्स, डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर नीलम सजवान, विवेक तिवारी, अनिल बेलवाल, डॉ ऋषि, नरेंद्र प्रसाद, अकबर सिंह, नरेंद्र प्रसाद, डॉ प्रबोध, अनूप डिमरी, प्रवीण, शैलेश सेमवालआदि विश्वविद्यालय के शिक्षक गण कर्मचारी अधिकारी जनों ने प्रतिभाग किया
No comments:
Post a Comment