ऋषिकेश में अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ने किया परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा पूजन




 ऋषिकेश 29 नवंबर ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी हरिद्वार यात्रा के दौरान गंगा पूजन करने ऋषिकेश पहुंचे ,जहां पर उन्होंने परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि के साथ सांय  कालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किय।  उनके साथ उनका परिवार भी गंगा आरती में शामिल हु।  इससे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं पतंजलि विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए उनकी यात्रा  उत्तराखंड के लिए विशेष महत्व रखती है। विगत यात्रा में जहां वे आशीष गौतम भैया जी के चंडी घाट स्थित सेवा कुंज में आएथे वहीं उन्होंने हर की पौड़ी पर भी गंगा पूजन किया था। इस बार ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में उनका आगमन ऋषिकेश वासियोंऔर संत समाज के लिएविशेष सुखद अनुभूति देने वाला रहा। उनके प्रदेश के  राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे राष्ट्रपति जी परमार्थ निकेतन में आयोजित विशेष अनुष्ठान में यज्ञ में आहूति दी और गंगा पूजन किया परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि ने उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...