सक्षम हरिद्वार में दिसंबर माह में करेगा विशाल दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे सहायक उपकरण :- ललित पंत

 🚩🙏 *सक्षम उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी द्वारा लिए गए अनेक सराहनीय निर्णय* 🙏🚩


 * आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज  से लिया मार्गदर्शन और आशीर्वाद*

 

🌹 *सक्षम उत्तराखंड  दिसंबर माह में दिव्यांगों को वितरित करेगा सहायक उपकरण* 🌹


हरिद्वार/ हल्द्वानी 20 नवंबर( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )


उत्तराखंड सक्षम प्रांत *अध्यक्ष श्री ललित पंत जी* आजकल अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत 16 और 17 नवंबर को हरिद्वार जिले के विभिन्न *विधानसभा एवं ब्लॉकों* का भ्रमण कर वहां के दिव्यांगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर अनेक सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं । 

सक्षम उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष ललित पन्तजी* ने अपने 16 नवंबर के भ्रमण के दौरान जहां एक और हरिद्वार जिले के सक्षम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की वही  दूसरी ओर *बी एच ई एल हरिद्वार* में जाकर *टिहरी विस्थापितों* के साथ साथ  क्षेत्र में दिव्यांगों और असहाय व्यक्तियों के लिए काम करने वाले *सामाजिक कार्यकर्ताओं* के साथ भी मुलाकात की । *श्री ललित पन्तजी* ने सक्षम जिला हरिद्वार के अध्यक्ष *श्री जगदीश लाल पाहवा जी* के साथ बैठकर हरिद्वार में दिसंबर माह में दिव्यांगों को *सहायक उपकरण* वितरित करने पर विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि यह सहायक उपकरण *एन आई वी एच देहरादून* के सहयोग से आवश्यकता अनुसार *व्हीलचेयर , ट्राई साइकिल , बैसाखी , स्टिक* आदि क्षेत्र के सभी पात्र दिव्यांगों को वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के  श्री ललित पंत जी की विस्तृत चर्चा *एन आई वी एच के निदेशक श्री हिमांशु दास जी* से हो चुकी है । इस सहायक उपकरण वितरण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी दिव्यांगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना रहेगा । श्री पंत जी ने बताया कि माह दिसंबर में ही *प्रांत युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी* के नेतृत्व में हरिद्वार में एक विशाल *युवा सम्मेलन* कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से हरिद्वार जिले में *महिला सशक्तिकरण* पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस सम्मेलन में सक्षम महिला कार्यकर्ताओं को साथ लेकर महिला शक्ति को *दिव्यांगों एवं असहाय* लोगों की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अपने 17 नवंबर के भ्रमण कार्यक्रम में *श्री ललित पंत जी ने लक्सर ब्लॉक एवं खानपुर विधानसभा* क्षेत्रों में जाकर वहां के दिव्यांगों  एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर *श्री पन्तजी* ने दिव्यांग कार्यकर्ता *श्री अरुण कुमार चौधरी* जी के घर जाकर उनकी *माताजी* का हाल-चाल भी जाना । *श्री ललित पन्तजी* ने बताया कि इससे पूर्व जो 6 सूत्रीय मांग पत्र *माननीय मुख्यमंत्री* महोदय को दिया गया था, उसमें एक और मांग क्षेत्र के *दिव्यांगों एवं श्री अरुण चौधरी* के अनुरोध पर और बढ़ाई गई जिसमें क्षेत्र के दिव्यांगों का कहना था कि, सभी दिव्यांग व्यक्तियों को गरीबी रेखा से नीचे का *खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड* दिया जाए। जिससे उनकी एक बहुत बड़ी खाद्यान्न की समस्या का निराकरण हो सके । *श्री ललित पन्त जी* ने उपस्थित सभी दिव्यांग जनों एवं कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह 20 नवंबर को इस *सात सूत्रीय मांग पत्र* को लेकर पुनः *माननीय मुख्यमंत्री* महोदय से अवश्य ही मुलाकात करेंगे तथा उन्हें इन सात सूत्रीय मांग पत्र का *ज्ञापन* सौंपेंगे एवं उनसे निवेदन करेंगे कि इन सभी समस्याओं का समाधान *दिव्यांग दिवस* से पहले ही करने की कृपा करें । 


    अपने *हरिद्वार प्रवास* के दौरान प्रांत अध्यक्ष *श्री ललित पन्त जी* ने सक्षम के *राष्ट्रीय संरक्षक  महामंडलेश्वर आदरणीय श्री अवधेशानंद गिरी जी* से भी मुलाकात की। उन्होंने *श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज* के साथ सक्षम उत्तराखंड द्वारा दिव्यांग और असहाय लोगों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी साझा की और सक्षम उत्तराखंड को और मजबूत बनाने और दिव्यांग हितों में काम करने के लिए उचित *मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद* भी प्राप्त किया। इस अवसर पर *सक्षम प्रान्त युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी ,हरिद्वार सक्षम जिला अध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा ,नैनीताल सक्षम जिला महिला प्रमुख श्रीमती लता जोशी जी के साथ साथ सक्षम कार्यालय प्रमुख आकाश शुक्ला ,सक्षम कार्यकर्ता तिलक राज , रविन्द्र राघव, साधना राघव ,मोनिका जी, सुमन अस्थाना , रत्ना कुशवाहा* सहित अनेक सक्षम *कार्यकर्ता एवं  दायित्व धारी* भी मौजूद रहे। 

 इसी *प्रवास कार्यक्रम* तहत प्रांत *अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी* 18, 19 और 20 नवंबर को अपने *देहरादून प्रवास* पर हैं, जहां पर वह देहरादून जिले के *दिव्यांगों* की समस्याओं को लेकर आदरणीय *मुख्यमंत्री महोदय* से  मुलाकात करेंगे।

            

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...