. दृष्टिहीन दिव्यांग शिवम नेगी का हुआ राष्ट्रीय दृष्टिहीन फुटबॉल टीम में सिलेक्शन



उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन कि उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम के दृष्टिहीन खिलाड़ी शिवम नेगी का चयन हुआ भारतीय दृष्टिहीन फुटबॉल टीम में।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया कि ओमान में होने जा रहे हैं दृष्टिहीन फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए भारतीय दृष्टिहीन फुटबॉल टीम में उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम के लिए दृष्टिबाधित फुटबॉल खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी का चयन हुआ है। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लिए गौरव का विषय है तथा हमारा उद्देश्य है प्रत्येक दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पंकज सर्वांगीण विकास हो अपितु खेल में भी हम दृष्टिहीन दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें तथा उनको सशक्त बनाएं। उन्होंने बताया विगत महा में खेले गए राष्ट्रीय दृष्टिहीन फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड भले ही तृतीय स्थान पर रहा परंतु हमारे दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करने में सफल रहे और भी दिव्यांगजन खिलाड़ी विशेष रुप से मयंक,मैराज, सोवेंदर, गंभीर मधुर, मुकुल, ने अपना चैन्नई में पांचवी राष्ट्रीय दृष्टिहीन फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु नरेश नयाल खेल प्रशिक्षक राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान ने समय-समय पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं इस दौरान निरुपमा सूद सचिव उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा भौतिक चिकित्सा सूरज एवं मोहम्मद शाहरुख का भी योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...