भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने लिया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी का आशीर्वाद
हरिद्वार 26 नवंबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्राचीन काल से ही धर्म सत्ता का अंकुश राजसत्ता कर रहा है जिसका परिणाम यह हुआ की राजा अपनी प्रजा का पुत्रवत पालन किया करते थे ,वही परिपाटी आज भी चली आ रही है आज सत्ता का स्वरूप बदल गया है लेकिन संत जनों का आशीर्वाद शासक वर्ग पर वैसा ही बना रहे ऐसा प्रयास सत्ता में बैठे लोगों को हमेशा करना चाहिए ।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संत समाज के प्रति सदैव आकर्षण रहा है ।प्रधानमंत्री से लेकर एक विधायक तक संत जनों का सम्मान करते हैं उसी परिपेक्ष में दुष्यंत गौतम निरंजनी अखाड़े पहुंचे हैं संतो के द्वार सदैव सभी के लिए खुले है । जो भी श्रद्धा भाव के साथ संत समाज की पास में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है।
No comments:
Post a Comment