भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का संत मंडल आश्रम में किया गया अभिनंदन
ओबीसी समाज के लोगों ने उत्तराखंड में 27 परसेंट आरक्षण की रखी मांग
हरिद्वार 24 नवंबर (संजय वर्मा नामदेव )भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का संत मंडल आश्रम में ओबीसी समाज के विभिन्न वर्गो बिरादरीओ के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया और भाजपा सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया । हरिद्वार के भीमगोडा स्थित संत मंडल आश्रम में महंत स्वामी राम मुनि के सानिध्य में ओबीसी समाज के प्रजापति ,पाल ,गिरी ,नामदेव,कश्यप, सैनी समाज एवं अन्य बिरादरीयों के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी का स्वागत किय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए ,उनकी कैबिनेट में 27 पर्सेंट मंत्रियों को ओबीसी समाज से शामिल करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ने तथा संचालन जिला महामंत्री डॉक्टर प्रदीप कुमार ने किया । इस अवसर पर ओबीसी समाज की विभिन्न बिरादरी के लोगों ने उत्तराखंड में अन्य प्रदेशों की भांति आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 पर्सेंट करने की जोरदार मांग रखी ।उन्होंने कहा कि जब अन्य राज्यों में 27% आरक्षण ओबीसी समाज को मिलता है तो उत्तराखंड में यह आरक्षण 14 परसेंट सरासर ओबीसी समाज के लोगों के लिए अन्याय है । लक्सर विधानसभा में चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा नामदेव ने ओबीसी समाज से एकजुट होकर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने ओबीसी समाज के लिए इतना कुछ किया है ,
जितना विगत 60 वर्षों में नहीं हुआ तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उत्तराखंड में पुनः भाजपा सरकार बना कर केंद्र मे मोदी जी के हाथ मजबूत करें। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहां की हमें भाजपा की उपलब्धियों को और विगत 5 वर्षों में किए गए कार्य को आधार बनाकर जनता के बीच जाना है यही हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा। अभिनंदन समारोह के मुख्य वक्ता और अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 7 वर्षों के कार्यकाल में देश को राम मंदिर की सौगात दी है जिस के आंदोलन में संत मंडल आश्रम और इसके ब्रह्मलीन परमाअध्यक्ष महंत स्वामी जगदीश मुनि का विशेष योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि एक समय था जब हरिद्वार जनपद की तीनों सीटों पर ओबीसी समाज का प्रतिनिधि विधायक बनता था लेकिन ओबीसी समाज के बिखराव और अंतरकलह के कारण आज ओबीसी समाज केवल मतदाता बनकर रह गया है। उन्होंने ओबीसी समाज के समस्त वर्गों से एकजुट होकरभाजपा के लिएकार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार 60 के पार का लक्ष्य हमें प्राप्त करना है । अभिनंदन समारोह में संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष, एवं दो बार के विधायक रहे जगदीश मुनि की स्मृति में किसी पार्क, मार्ग ,अथवा घाट का नाम उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए रखे जाने का आग्रह प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों ने किया । समारोह के अंत में इस अभिनंदन कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी राम मुनि ने कहा कि जब तक समाज अपने हक की लड़ाई स्वयं नहीं लड़ेगा तब तक कुछ भी नहीं मिलने वाला है ।उन्होंने ओबीसी समाज के समस्त वर्गो बिरादरियो से भाजपा के ध्वज तले संगठित होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि 2022 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार को पुनः लाने के लिए कार्य करना है। उन्होंने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किय। समारोह में उपस्थित जिला मंत्री एवं पार्षद लोकेश पाल ने प्रजापति समाज से एक प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा जिसके माध्यम से हरिद्वार नगर निगम के अंतर्गत किसी भी स्थान आचार्य जगदीश मुनि की स्मृति में कोई भी स्थान प्रस्तावित किया जा सके ।अभिनंदन समारोह में भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वात्सल्य पाल ,नाथीराम प्रजापति , साधु राम सैनी, सर्वेश्वर प्रजापति, संजय वर्मा नामदेव, साधु राम प्रजापत, मनोज प्रजापति, बलकेश राजोरिया, अंकित प्रजापति, सतीश आर्य ,संदीप सिंघानिया, पवन कश्यप , राजीव गिरी भागीरथ प्रजापति ,धरम पाल प्रजापति ,आशुतोष ,सौरभ सिंह अंकित प्रजापति सहित ओबीसी समाज के विभिन वर्गो, बिरादरीयो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment