जरा विचार करो कहीं हम खुद के अस्तित्व से तो मुंह नहीं फिर रहे ( स्वामी दुर्गेशानंद मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार)

 1800 साल पहले 83 लाख वर्ग किलोमीटर में हिंदुस्तान फैला हुआ था, आज सिर्फ 33 लाख वर्ग किलोमीटर  में सिमट कर रह गया है. इसके लिए कोई चिंता नहीं करता है, आखिर यह भूभाग क्यों हमारे हांथ से निकल गया, इसके लिए कौन दोषी है. 

हमें मुफ्त में राशन, शिक्षा, चिकित्सा, घर चाहिए, 

भले ही देश खत्म हो जाये, इसकी हमें परवाह नहीं.

हमें सस्ता पेट्रोल, डीजल, किरोसिन तेल चाहिए, भले 

हमारे देश की हालत अफगानिस्तान जैसी क्यों न हो जाये.मित्रों, 

कुछ लोग तालिबान का नाम लेकर भारतीयों को डरा रहे हैं, अरे तालिबान के बाप, दादाओं को हमारे सरजमीं पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, आजादी के दीवानों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा था, तब हमें आजादी मिली थी.हमारे देश की धरती पर मुगल, अंग्रेज आये और हमारे वीरों ने उन्हें खदेड़ खदेड़ कर पीटा.आज भी भारत  का नाम सुनते ही मुगल और अंग्रेज कांपने लगते हैं.हम डरे नहीं अपने देश के लिए कुछ करें, त्याग करें, डीजल, पेट्रोल और मुफ्त के राशन का और राष्ट्र हित के लिए एक जुट हो जाएं 

अगर अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जायेगी 


1 comment:

manoj krishna trivedi said...

क्षुद्र स्वार्थों की वजह से ही मनुष्य को गर्त में जाना पड़ता है । परमात्मा मेरे सनातनी हिन्दू भाई बहन को सद्बुद्धि दे ताकि वे छोटे छोटे स्वार्थों की खातिर अपने अस्तित्व को नहीं भूलें एवं भविष्य की आहट को पहचानें ।

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...