देवभूमि दिव्यांग सहारा समिति के सहयोग से लगाया गया दिव्यांग सेवा शिविर

भगवानपुर 27 नवंबर( राज किशोर वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर) जिला सहारनपुर के ग्राम  आभा  में दिव्यांग जनों के लिए एक शिवीर भारत सरकार ऐडिप योजना से आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक / चौधरी हरवीर सिंह व चौधरी राजवीर सिंह ने दिव्यांगों के लिए शिविर लगवाया गया / जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मांगे राम जी अध्यक्ष जिला पंचायत सहारनपुर /विशिष्ट अतिथि/ माननीय ब्लाक प्रमुख बलिया खेड़ी / माननीय चौधरी मुकेश जिला पंचायत सदस्य/ रहे। इस शिविर कार्यक्रम में नीम सुविधाएं उपलब्ध रही  जैसज नजर के चश्मे/ कान की मशीन/ ट्राई साइकिल /व्हील चेयर/ बैशाखी /छडी इत्यादी सुविधा उपलब्ध रही एवं निशुल्क जरूरतमंदों को वितरण कराए गए । इसका लाभ सैकड़ों  जरूरतमंदों ने उठा/ सभी जनप्रतिनिधियों ने कहां ऐसे कार्यक्रम होते रहे और कमजोर व बेसहारा व्यक्तियों मदद और सहयोग करते रहे/ इस शिविर में देवभूमि दिव्यांग सहारा समिति अध्यक्ष शाकिर अली को भी आमंत्रित किया गया था ।जिसमें मैंने सहयोग हेतु सहभागिता निभाई / हम आशा करते रहेंगे कि ऐसे इस तरह के प्रोग्राम होते रहेंगे।

  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जगदीश लखारा बिलाल विजय कुमार सुनील प्रकाश देहरादून भूपेंद्र राणा देहरादून प्रबंधक प्रवीण कुमार देहरादून प्रवीण चौधरी मैनेजर देहरादून/ ग्राम प्रधान/ बीडीसी रानी देवी/ अन्य उपस्थित रहे

        

    


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...