ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज को संत समाज कल देगा श्रद्धांजलि

 ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद महाराज को कल उनकी 17 वी

 पर संत समाज देगा श्रद्धांजलि 

हरिद्वार24 नवंबर(  वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) उत्तरी हरिद्वार की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था  श्री विशुद्धानंद आ'श्रम बसंत  गली  खड़खड़ी एवं भागवत धाम भागीरथ नगर  भूपतवाला हरिद्वार सहित विभिन्न संस्थाओं के पर माध्यक्ष महंत स्वामी सच्चिदानंद महाराज के  ब्रह्मलीन हो जाने प


र उनकी सतरहवी के अवसर पर  कल विशुद्धानंद आश्रम मे संत समाज उन्हें श्रद्धांजलि  देगा उपरोक्त जानकारी ब्रह्मलीन महंत स्वामी सच्चिदानंद महाराज के उत्तराधिकारी महंत रामानंद ने देते हुए बताया कि गुरुदेव के ब्राह्मलीन  हो जाने के पश्चात उनकी पैरवी के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मा देव महाराज  की अध्यक्षता में तथा महामंडलेश्वर स्वामी हरि प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में संत समाज एवं श्रद्धालु भक्तजन उनको श्री विशुद्ध आश्रम में श्रद्धा सुमन  अर्पित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...