महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने भक्तों को दिया आशीर्वाद

 महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि  महाराज ने मां गौरजा देवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किया प्रतिभाग 






हरिद्वार 11 नवंबर ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने जिला टिहरी गढ़वाल के ग्राम भागला  ,पट्टी दोगी स्थित श्री माँ गौरजा देवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ में प्रतिभाग कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भाग लिया  और शतचंडी महायज्ञ में आहुति दी तथा आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रीमाँ गौरजा देवी मां भगवती का स्वरूप है जो रिद्धि सिद्धि बल बुद्धि देने वाली तथा विघ्न विनाशक है। मां भगवती की साधना से साधक को मनवांछित फल मिलता है उन्होंने कहा कि जिन साधकों ने श्रद्धालु भक्तों ने शतचंडी यज्ञ का इस कार्तिक माह में अनुष्ठान किया है वह सब पुण्य के भागी बनेंगे और जिन लोगों ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में अपना स सहयोग दान दिया है उन्हें इसका अक्षय फल मिलेगा इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि महाराज ने सहयोगी दानदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...