हरिद्वार 13 नवंबर आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार स्टेपिंग पैबल्स स्कूल में आज बच्चों ने बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही स्कूल की ओर से बच्चों में बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आर्ट कंपिटिशन का भीआयोजन किया गया ।स्टैपिग पैबल्स स्कूल की संस्थापिका एवं प्रिंसिपल डॉ तनु अनेजा ने बताया कि विद्यालय की ओर से बच्चों में प्रतिभा और क्षमता जागृत करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं । इसी श्रृंखला में आज स्कूल में ड्राइंग कॉन्पिटिशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लक्सर विधानसभा से चुनाव सह प्रभारी समाजसेवी श्रीमती अनीता वर्मा ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उनको पारितोषिक वितरित किए इस अवसर पर अनीता वर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी सक्रिय रखना चाहिए ,जिससे बच्चों का संतुलितऔर सर्वांगीण विकास हो स्टैपिंग पैबल्4 स्कूल इस कार्य में सराहनीय प्रयास कर रहा है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय परिवार के लिए शुभकामनाएं प्रदान की समारोह में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के प्रतिनिधि डॉक्टर प्रदीप कुमार ,समाजसेवी संजय वर्मा ,ग्राम प्रधान सुशील राज राणा राजेश अनेजा सहित जमालपुर क्षत्र के प्रबुद्ध जन अभिभावक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment