भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज के साथ भक्तों ने किया पूजन

 छोटी दीपावली के अवसर पर भारत माता मंदिर में  हुआ पूजन 

हरिद्वार 3 नवंबर (अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भारत माता मंदिर मे छोटी दीपावली के अवसर पर मुख्य प्रबंध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री जी के संयोजन में एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में आश्रम के सेवको भक्तों ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढने  का संदेश  देतीहै । इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि जहां दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत है वही गुरुदेव अपने शिष्य को संसार में माया रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते है ।भारत माता मंदिर के सत्संग हॉल में आयोजित  कार्यक्रम में देश विदेश से आए भक्तजनों ने दीपावली की पूर्व संध्या पर हनुमान जयंती के अवसर पर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर हरिहर जोशी, नवीन शर्मा ,नमन शर्मा ,उदय शंकर पांडे, परशुराम,आलोक यादव ओंकार नेगी,





कृष्णा सहित  भारत माता मंदिर के सेवक गुरुदेव के भक्त आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...