कनखल स्थित अस्थि प्रवाह घाट सती घाट का हो जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण :- भक्त दुर्गादास


 कनखल स्थित अस्थि प्रवाह सती घाट का हो जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण
  खड़खडी श्मशान घाट पर स्टील गार्डर पुल निर्माण की घोषणा का किया स्वागत

हरिद्वार, 22 नवम्बर। (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था पूज्य माता लाल देवी मंदिर वैष्णो देवी गुफा के संचालक भक्त दुर्गादास ने प्रदेश सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खड़खड़ी श्मशान घाट को हाईवे को स्टील गार्डर पुल के माध्यम से जोड़ने की घोषणा का स्वागत किया है।

भक्त दुर्गादास ने कहा कि खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर उत्तराखण्ड ही नहीं अपितु आस-पास के अन्य प्रदेशों से भी अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। खड़खड़ी श्मशान घाट वर्तमान में घनी आबादी के बीच स्थित होने के चलते श्मशान घाट तक पहंुचने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं शहीद सैनिक अथवा वीआईपी के अंतिम संस्कार में भीड़ होने के चलते श्मशान घाट मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन सभी परेशानियों से निजात दिलाने में स्टील गार्डर पुल उपयोगी साबित होगा। 

भक्त दुर्गादास ने कहा कि इसी प्रकार कनखल स्थित सती घाट पर देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों लोग अपने दिवंगत परिजनों के अस्थि प्रवाह हेतु आते हैं। जहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्थि प्रवाह स्थल तक अत्यन्त संकरा मार्ग, टूटी-फूटी सड़क, अस्त-व्यस्त नालियां, शौचालय-मूत्रालय का अभाव दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों की परेशानी को बढ़ाने का काम करती है, इससे जहां हिन्दू संस्कृति व आस्था पर ठेस लगती है तो वहीं तीर्थनगरी की छवि भी आगन्तुकों के समक्ष खराब होती है।

भक्त दुर्गादास ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे में विशेष कार्य योजना बनाकर सती घाट का जीर्णोद्धार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिससे लाखों हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान सुरक्षित रह सके।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...