हरिद्वार 2 नवंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल, उत्तराखंड ने मां गंगे ब्लड बैंक, जगजीतपुर, लक्सर रोड़, हरिद्वार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में श्रीराम भक्त कारसेवकों को तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुलायम सिंह यादव की चुनौती "अयोध्या में परिन्दा पर नहीं मार सकता" को स्वीकार कर जंगल-जंगल व नदी के रास्ते होकर अयोध्या पहुंचे राम नाम संकीर्तन करते निहत्थे श्रीराम भक्तों पर मुलायम सिंह यादव के आदेश पर 2 नवंबर को पुलिस बल द्वारा की गयी गोली वर्षा के फलस्वरूप सैंकडों हुतात्मा रामभक्त कारसेवक वीरगति को प्राप्त हो गये थे, जिनमें कोलकाता से आये शरद कोठारी व राम कोठारी भी सम्मिलित थे। समस्त हुतात्मा कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष २ नवंबर को हुतामा दिवस मनाया जाता है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हुतात्मा दिवस पर उत्तराखंड प्रांत के साथ-साथ संपूर्ण भारत में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता रक्तदान कर बलिदानी कारसेवकों को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं। विगत लगभग 500 वर्षो से चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में अपनी आहुति देने वाले लाखों बलिदानी रामभक्तों की पावन स्मृति में प्रतिवर्ष हुतात्मा-दिवस के अवसर पर 2 नवंबर को वृहद रक्तदान शिविरों का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल- उत्तराखंड के तत्वावधान में सभी जिला केंद्रो पर किया जाता हैं। विश्व हिंदू परिषद, उत्तराखंड प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री अजय आर्य, बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने सभी रामभक्तों से रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर राम काज के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देकर श्रीराममन्दिर हेतु बलिदानी संकल्प को न भूलने का आवाहन किया है। रक्तदान शिविर में 93 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तथा 32 कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण करवा कर भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान का संकल्प लिया। रक्तदान कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूपेंद्र सैनी, जीवेंद्र तोमर, अमित मुलतानिया, भूपेन्द्र चौहान, हिमाशु सैनी, रविन्द्र ,राहुल, हन्नी , गगनदीप, बवलेश चौहान आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
Subscribe To
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने आयोजित किया ब्लड डोनेशन कैंप
हरिद्वार 2 नवंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल, उत्तराखंड ने मां गंगे ब्लड बैंक, जगजीतपुर, लक्सर रोड़, हरिद्वार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में श्रीराम भक्त कारसेवकों को तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुलायम सिंह यादव की चुनौती "अयोध्या में परिन्दा पर नहीं मार सकता" को स्वीकार कर जंगल-जंगल व नदी के रास्ते होकर अयोध्या पहुंचे राम नाम संकीर्तन करते निहत्थे श्रीराम भक्तों पर मुलायम सिंह यादव के आदेश पर 2 नवंबर को पुलिस बल द्वारा की गयी गोली वर्षा के फलस्वरूप सैंकडों हुतात्मा रामभक्त कारसेवक वीरगति को प्राप्त हो गये थे, जिनमें कोलकाता से आये शरद कोठारी व राम कोठारी भी सम्मिलित थे। समस्त हुतात्मा कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष २ नवंबर को हुतामा दिवस मनाया जाता है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हुतात्मा दिवस पर उत्तराखंड प्रांत के साथ-साथ संपूर्ण भारत में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता रक्तदान कर बलिदानी कारसेवकों को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं। विगत लगभग 500 वर्षो से चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में अपनी आहुति देने वाले लाखों बलिदानी रामभक्तों की पावन स्मृति में प्रतिवर्ष हुतात्मा-दिवस के अवसर पर 2 नवंबर को वृहद रक्तदान शिविरों का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल- उत्तराखंड के तत्वावधान में सभी जिला केंद्रो पर किया जाता हैं। विश्व हिंदू परिषद, उत्तराखंड प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री अजय आर्य, बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान ने सभी रामभक्तों से रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर राम काज के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देकर श्रीराममन्दिर हेतु बलिदानी संकल्प को न भूलने का आवाहन किया है। रक्तदान शिविर में 93 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तथा 32 कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण करवा कर भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान का संकल्प लिया। रक्तदान कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूपेंद्र सैनी, जीवेंद्र तोमर, अमित मुलतानिया, भूपेन्द्र चौहान, हिमाशु सैनी, रविन्द्र ,राहुल, हन्नी , गगनदीप, बवलेश चौहान आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
Featured Post
ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला
हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment