Subscribe To
. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया महा जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ
देहरादून: 10 नवंबर, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में इस बार घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा योजना के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचेंगे और आम जनता को भारतीय जनतापार्टी के विचारों से परिचित । प्रदेश मुख्यालय में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी के विचारों तथा उनके सरोकारों से जुड़ी हुई पार्टी है। यही कारण है कि हमने घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा के माध्यम से हर घर तक जाने का निर्णय लिया है। निकट भविष्य में हमारे कार्यकर्ता उत्तराखंड के हर घर तक अपनी दस्तक देंगे और अपने कार्यक्रमों और विचारों से अवगत कराएंगे। श्री कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के साथ रहने वाली और चलने वाली पार्टी है। पार्टी की रीति नीति और कार्यक्रमों के अनुसार पार्टी आगे बढ़ रही है। घर घर भाजपा, हर घर भाजपा कार्यक्रम एक महासम्पर्क योजना का अभियान है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के सभी 11235 बूथों तक यह कार्यक्रम पहुंचेगा और हमारे कार्यकर्ता हर घर तक अपने पत्रक, कार्यक्रम तथा विचार पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इन विचारों में केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं तथा महत्वपूर्ण बिन्दु है जनता जनार्दन से जुड़े हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान से जहां हमारा आम कार्यकर्ता जुड़ेगा वहीं हमारा विधायक, जन प्रतिनिधि भी जुड़ेंगे जिनमें जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक समितियों के सदस्य, ग्राम प्रधान तथा विशिष्टजन आदि शामिल हैं। यह सब हर घर में जनता से भेंट करेंगे तथा उन्हें भाजपा का पटका, झंडे तथा साहित्य सामग्री भेंट करेंगे। इस अभियान से आम जनता और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का उद्देश्य यह है कि भारतीय जनता पार्टी इस अभियान से जन सरोकारों से जुड़ेगी तथा उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मूलत: समाजसेवी होता है और जनसरोकारों से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आम जनता तक पहुंचाने के लिए यह किट बूथों तक पहुंचा दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ मनाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ लोग भागीदारी करेंगे। देहरादून मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय जी प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, अनिल ग़ोयल, पुनीत मित्तल प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, मधु भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, सुनील सैनी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन द्वारा किया गया ।
Featured Post
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
हरिद्वार 13 नवंबर
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment