रोटरी क्लब कनखल में छात्राओं को वितरित किए सेनेटरी पैड

 रोटरी क्लब कनखल ने वितरित किए सेनेटरी पैड

हरिद्वार, 30 नवम्बर। (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में रोटरी क्लब कनखल के सदस्यों ने एक हजार सेनेटरी पैड वितरित किए। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि स्कूल कालेज के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। अपने स्वास्थ्य के प्रति छात्राओं को जागरूक रहना चाहिए। खासतौर पर विशेष ध्यान सफाई पर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या इंटर कालेज की छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र का ज्ञान अवश्य होना चाहिए। उन्होंने रोटरी क्लब के सेवा के कार्यो की प्रशंसा की। अध्यक्ष चेतन घई, सचिव हरपाल सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से प्रयास कर रहा है। प्रत्येक छात्रा को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। संमय समय पर रोटरी क्लब अनेकों भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास भी करता है। साथ ही लगातार स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। नरेश रानी गर्ग व कालेज की प्रिंसीपल पूनम राणा ने सेनेटरी पैड वितरित करने पर रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन होना चाहिए। शिक्षा के प्रति सजगता बरतने की आवश्यकता है। समान शिक्षा के अवसर सभी को प्राप्त होने चाहिए। राजकीय कन्या इंटर कालेज अनेकों सामाजिक गतिविधियों में छात्राओं की भागीदारी को सुनिश्चित कर रहा है। शरीर को स्वस्थ एवं संक्रमण मुक्त रखने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने भी विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...