सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत करेंगे उत्तराखंड में प्रवास


 🚩 *उत्तराखंड में सक्षम हो रहा है मजबूत* 🚩

 । हल्द्वानी 16 नवंबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी*)   सक्षम* प्रांत अध्यक्ष  ललित पंत उत्तराखंड के दोनों मंडलों में प्रवास करेंगे उनका यह प्रवास 18 तारीख से प्रारंभ होगा उक्त जानकारी सक्षम के प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी ने देते हुए बताया कि *सक्षम उत्तराखंड* के सभी पदाधिकारियों एवं दायित्व धारियों को अवगत कराते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि, उत्तराखंड *प्रांत अध्यक्ष* *ललित पंत   लगातार उत्तराखंड सक्षम को एक नई *गति और ऊर्जा* प्रदान करने मे लगे हुवे हैं ।  *श्री पंत जी* आजकल लगातार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के भ्रमण पर हैं। उनके इस भ्रमण कार्यक्रम से जहां एक ओर सक्षम उत्तराखंड के *कार्यकर्ताओं और दायित्व धारियो* में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है, वही उत्तराखंड के *दिव्यांगों* में भी एक नहीं आशा की किरण जाग रही है । इससे पहले भी वे उत्तराखंड में दिव्यांगों के हितार्थ अनेक बार *उत्तराखंड सरकार* के *मंत्रियों* से मिलने के साथ-साथ *आदरणीय मुख्यमंत्री* जी से भी मुलाकात कर चुके हैं। उनकी इस मुलाकात का मुख्य *उद्देश्य* उत्तराखंड के *दिव्यांगों और असहाय व्यक्तियों* को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का एक *भागीरथ प्रयास* है । इसी क्रम में *श्री पंत जी* आजकल पुनः निम्न जिलों के प्रवास पर हैं ।

 *श्री पंत जी का प्रवास कार्यक्रम* निम्न प्रकार है। *16 , 17 और 21 नवंबर 2021* जिला *हरिद्वार* के समस्त ब्लॉकों का भ्रमण । *18 ,19 और 20 नवंबर 2021* जिला *देहरादून* भ्रमण । अपने *देहरादून प्रवास* के दौरान *श्री ललित पन्त जी* आदरणीय *मुख्यमंत्री* जी से भी पुनः मुलाकात करेंगे , जिसमें वे *मुख्यमंत्री* जी महोदय से दिव्यांगों के *मांग पत्र* पर विचार करने का पुनः *अनुरोध* करेंगे । जिससे आने वाले *3 दिसंबर 2021* को *दिव्यांग दिवस* तक दिव्यांगों की सभी उचित मांग पूरी हो जाएं और दिव्यांग व्यक्ति दिव्यांग दिवस को *उत्तराखंड सरकार* को *धन्यवाद* देते हुए *आभार दिवस* के रूप में मना सकें।     कपिल रतूडी ने 


*देहरादून एवं हरिद्वार* जिले *पदाधिकारियों, दायित्वधारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं* से *अपील* है कि *प्रांत अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी* के प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी *सहभागिता* सुनिश्चित करें ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...