शीघ्र स्थापित होगा महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन

 *हरिद्वार 02 नवंबर,* केंद्र व राज्य सरकार  की और से माँ गंगा के घाटों व समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में रेड़ी पटरी व्यवसाई  महिला स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को मुख्यमंत्री सहायता समूह योजना के तहत पिंक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के महिला स्ट्रीट वेंडर्स को  पिंक वेंडिंग जोन में आवेदन की प्रक्रिया का समय बढ़ाते हुए 03 नवंबर तक शपथ पत्र नगर निगम में दाखिल किए जाने को लेकर समस्त रोड़ी बेलवाला लालतारो घाट, विष्णु घाट, शिव घाट मेला कंट्रोल रूम के आसपास सभी क्षेत्रों में मुनादी कराकर लाउड स्पीकर से अलॉटमेंट किया गया।




इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के कारोबारी महिला  स्ट्रीट वेंडर्स को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पिंक वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने की आवेदन की प्रक्रिया का 02 दिन का समय और बढ़ाया गया है  ताकि कोई भी महिला स्ट्रीट वेंडर्स पिंक वेंडिंग जोन में समाहित होने की योजना में न्यायसंगत रूप से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा पूर्व से चलाई जा रही आवेदन व शपथ पत्र की प्रक्रिया में लगभग 103 महिलाओं का आवेदन निगम को किया गया है जिसमें सत्यापन की प्रक्रिया के उपरांत बहुत सी महिला स्ट्रीट वेंडर्स आवेदन की प्रक्रिया से वंचित रह गई है विषय की गंभीरता को देखते हुए निगम प्रशासन से मांग की गई के आवेदन की प्रक्रिया के साथ-साथ शपथ पत्र दाखिल किए जाने किस समय अवधि बढ़ाई जाए, इसी के तहत नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुनादी कराकर समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र की महिला स्ट्रीट वेंडर्स को न्यायपूर्ण तरीके से पिंक वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने को लेकर जन जागरण अभियान पारदर्शिता को अपनाकर न्यायपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है।


रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्रस्तावित महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आरक्षित पिंक वेंडिंग जोन में आवेदन शपथ पत्र की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जन जागरण वह मुनादी  अलॉटमेंट करते निगम प्रशासन की और से कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला, कंपनी मैनेजर गोविंद सिंह, सहयोग करते लघु व्यापार एसो. के महासचिव मनोज कुमार मंडल, प्रवक्ता राजेंद्र पाल, इकाई अध्यक्ष मंजूर तोमर, नीतीश अग्रवाल दारा सिंह, दीपक महारा, मोनू तोमर, अरुण कुमार, अशोक कुमार, कुशल पाल, मनु अग्रवाल, कैलाश चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...