सक्षम किए उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

देहरादून 21 नवंबर  ( अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख) सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम के देहरादून महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र मुंडेपी के साथ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से दिव्यांगजनों की सात सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर मुलाकात की  और अनुरोध किया गया कि 3 दिसम्बर या उससे पूर्व दिव्यांगों के हित में सक्षम के द्वारा पूर्व में की गई सात सूत्रीय मांगो के संबंध में संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार मांगों के सम्बन्ध में स्वीकृति की घोषणा करें। सक्षम के उत्तराखंड प्रांत प्रमुख ललित पंत ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वार्ता*सकारात्मक रही। मुख्य मंत्री से आदरणीय प्रान्त* *प्रचारक श्री युद्धवीर जी भाई साहब एवम् पार्टी संगठन मंत्री आदरणीय श्री अजेय जी ने भी मांगे हल किये जाने के संबंध में वार्ता की है ।



ललित पंत ने उनका सक्षम की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई की 3 दिसम्बर दिव्यांगता दिवस पर सरकार द्वारा मांगे पूरे किये जाने की आशा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...