संजय चोपड़ा ने लघु व्यापारियों को वितरित किए ईएसआईसी कार्ड


 *हरिद्वार,* 16 नवंबर (अमर शदाणी, संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  असंगठित क्षेत्र के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोडा, सप्त ऋषि, पंतदीप इत्यादि क्षेत्रों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तरी हरिद्वार प्रस्तावित पावन धाम वेंडिंग जोन में सभा का आयोजन कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत दी जा रही सुविधाओ के ESIC ई-श्रम कार्ड वितरित किए गए। वर्ष 2021  मेे 16 अगस्त को केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, उत्तराखंड राज्य श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के संयुक्त निर्देशन में उत्तराखंड में भी असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को श्रम मंत्रालय द्वारा चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है ताकि हरिद्वार, सिडकुल में निर्माणाधीन ESIC हॉस्पिटल में आने वाले दिनों में रेडी पटरी का (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी भी निशुल्क रूप से चिकित्सा सुविधाओं का भी लाभ ले सके। इससे पूर्व में श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा ESIC ई-श्रम कार्ड शिविर का उद्घाटन न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन में किया गया था।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ESIC ई- श्रम कार्ड के माध्यम से श्रम मंत्रालय द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को चिकित्सा सुविधा दिया जाना सरकार की और से सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी का (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी आसानी से स्थानीय सीएससी सेंटर पर जाकर अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है और राज्य सरकार के संरक्षण में राज्य कर्मचारी बीमा निगम द्वारा ESIC सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा उत्तराखंड सरकार में श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आभारी हैं, जिन्होंने समय-समय पर रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों का समर्थन करते हुए सरकार में रहते हुए पूर्ण कराया है। 


ई- श्रम कार्ड वितरण सभा में लगभग अबतक लघु व्यापार एसो. की अलग- अलग इकाइयों में 350 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ई-श्रम कार्ड वितरित किए जा चुके है, कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से राजेन्द्र पाल, मनोज मंडल ने किया। ई-श्रम कार्ड पाने वाले लाभार्थियों में उत्तरी इकाई अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय कुमार यादव, महामंत्री विनोद सोनी राजकुमार, उप कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विजय कश्यप, संजू कश्यप, पुनीत कश्यप, बेबी देवी, रजनी देवी, मुन्नी ठाकुर रावत, पूर्णिमा देवी, उषा देवी, भावना बंसल, संयोजक रवि प्रभारी, सलाहकार अशोक अग्रवाल, रामेश्वर शाह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...