उज्जवला योजना के तहत सुबोध राकेश ने वितरित किए गैस कनेक्शन



*आज विधानसभा भगवानपुर में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने ग्राम बहेडकी,इकबालपुर,मोलना, खजूरी,माजरा गाँव के नागरिकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए*


*भगवानपुर| 26 नवंबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर)


* पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने आज क्षेत्र के गाँव बहेडकी,इकबालपुर,मोलना, खजूरी,माजरा में विनय त्यागी की दुकान पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए ।इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा हैं कि उज्ज्वला योजना के तहत उन घरों तक गैस चूल्हा व सिलेंडर पहुंचा है जहां पर आज तक केवल लकड़ी के चूल्हों पर खाना बनता था। मां, बेटी और बहनें उस चूल्हे से उठने वाले धुएं की चपेट में आकर उनके स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा था। इस मौके पर अनिल प्रधान,नितिन त्यागी, हिमांशु चौधरी,अमित मास्टर,प्रियांशु त्यागी,आशीष धीमान,संजीव,संजू सैनी, ललित,अंकित बजरंगी,विनय त्यागी,दीपक भारती,मैन पाल सिंह, रजत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...