!!राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मण्डल
विस्तार योजना पर किया मंथन!!
रुड़की 29 नवंबर (कमल किशोर डुकलान )राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगठनिक जिला रुड़की मण्डल विस्तार योजना में शाखा विस्तार के साथ उन सभी पूर्व सैनिक एवं शहीद परिवारों को ग्राम स्तर पर सम्मानित करने का काम करेगा जिन्होंने देश की सीमाओं पर समय-समय पर युद्ध लड़े और देश का गौरव बढ़ाया है।....
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सांगठनिक जिला रुड़की ने अपने अपने जिले के आगामी 5 दिसम्बर से 15 दिसम्बर,2021 तक चलने वाले मण्डल विस्तार योजना के तहत अपने सभी 27 मण्डलों(न्याय पंचायत स्तर) तक पहुंचने की विस्तृत योजना बनाई है।
आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में मण्डल कार्यवाह पर्यन्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संघ के विभाग प्रचारक श्री चिरंजीव ने कि मण्डल विस्तार योजना के सभी मण्डल विस्तारक न्याय पंचायत के सभी गांवों में शाखा विस्तार का काम करेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार विभाग के प्रचारक श्री चिरंजीव ने कहा कि भारतीय आजादी के पिचहतर वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। स्वतंत्रता के इस आंदोलन में भाग लेने वाले ऐसे सैकड़ों लोग हैं जिन्हें आज भी लोग नहीं जानते हैं। मण्डल विस्तार योजना के तहत उन सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर समाज को जानकारी दी जाएगी।
श्री चिरंजीव ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ सैनिक भूमि भी है और इस आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उन सभी पूर्व सैनिकों को भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम स्तर पर सम्मानित करने का काम करेगा जिन्होंने देश की सीमाओं पर युद्ध लड़े और देश का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावा मण्डल विस्तार योजना के तहत ऐसे अनेकों कार्यक्रम होंगे। लोगों में स्व के भाव जगाए जाएंगे। युवाओं में भी यह भाव जगाया जाएगा की भारत को हर मोर्चे पर श्रेष्ठ देश के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्प लेना है। इसके साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।
माननीय विभाग संघचालक श्री रामेश्वर की अध्यक्षता में दो सत्रों में चली बैठक में आगामी दो वर्षों की ग्राम स्तर तक की मण्डल विस्तार योजना पर गहनता से विचार किया गया। बैठक में श्री प्रवीण गर्ग जिला संघचालक,श्री अनुज त्यागी विभाग कार्यवाह,श्री कलिराम भट्ट विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख,श्री त्रिभुवन सैनी जिला कार्यवाह,श्री रमेश भट्ट सह जिला कार्यवाह एवं सभी मण्डल कार्यवाह पर्यन्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment