संघ के शाखा कारवाह पहुंचे वासुदेव मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर

 !!दया,संवेदना,संवेदनशीलता का भाव 

निर्माण कर रहे हैं:-शिशु मन्दिर,विद्या मंदिर!!


रुड़की 27 नवंबर( कमल किशोर डुकलान )




वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर रुड़की हरिद्वार में नियमित होने वाले प्रातः कालीन प्रेरणास्पद,संस्कार युक्त वन्दना सभा में रुड़की नगर के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रुड़की नगर की सोनालीपुरम शाखा के शाखा कार्यवाह जल विज्ञान संस्थान से सेवा निवृत्त वैज्ञानिक श्रीमान राजेश गोयल जी,लोक निर्माण विभाग रुड़की के सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान अनिल माहेश्वरी जी,कोर कालेज रुड़की के प्रोफेसर डाक्टर रविन्द्र सैनी एवं श्री रहित चौहान जी का रहना हुआ।

जल विज्ञान संस्थान से सेवा निवृत्त पूर्व वैज्ञानिक श्रीमान राजेश गोयल जी छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के प्रारंभ में होने वाला प्रेरणास्पद,संस्कार युक्त वन्दना सभा एक ऐसा दर्पण है।जिसके द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। अगर इसकी विस्तृत ब्याख्या की जाए तो प्रार्थना सभा से छात्रों के जीवन में दया, संवेदना एवं संवेदनशीलता का भाव निर्माण होता है।और अगर आज देश में अपनी शिक्षा के माध्यम से छात्रों में दया संवेदना और संवेदनशीलता का भाव निर्माण कर रहे हैं तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पोषित देशभर में चलने वाले सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर ही कर रहे हैं।

कोर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के एसोसियेट प्रोफेसर श्री रोहित चौहान ने वन्दना सभा में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी में हमारा परिवेशीय शिक्षण का स्थान मोबाइल फोन ने लिया था। जिसने भले ही कोराना काल में आनलाइन शिक्षा का आधार हमारा मोबाइल फोन रहा हो लेकिन हमारे पास उपलब्ध मोबाइल फोन ने काफी हद तक  विकृतियों को जन्म दिया है। अब हमें स्वछंद एवं परिवेशीय शिक्षण में हमारे पास उपलब्ध मोबाइल फोन हमारे स्वछंद एवं परिवेशीय शिक्षण में बाधक न बनें इसके लिए हमें मोबाइल फोन का मोह त्यागना पड़ेगा जिससे कोरोना काल में हमारे अंदर आई विकृतियां दूर हो सकें तथा हम अपने परिवेशीय शिक्षण की ओर अपना ध्यान लगा सकें। वन्दना सभा में डाक्टर रविन्द्र सैनी,श्री अनिल माहेश्वरी एवं श्री नवीन गुप्ता जी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...