बाबा हरिदास धाम में शुरू हुआ धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड का प्रशिक्षण वर्ग

 हरिद्वार में शुरू हुआ धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड प्रदेश का प्रशिक्षण वर्ग 

हरिद्वार 20 नवंबर( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )




भूपतवाला मैं  ऋषिकेश रोड स्थिति बाबा हरिदास  धाम मे  धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड प्रदेश का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ । जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने की इस प्रशिक्षण वर्ग में धर्म जागरण समन्वय के केंद्रीय अधिकारी संघ के वरिष्ठ प्रचारक  श्याम जी भाई साहब उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज  द्वारा प्रदेश में हो रहे  धर्मांतरण  को रोकने व धर्म संस्कृति का कार्य संपूर्ण देश में मजबूती से फैलाने को कहा  उन्होने  कहा कि धर्म जागरण कार्य संतो द्वारा अखाड़ों द्वारा प्राचीन समय से ही किया जा रहा  है।  प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में बाबा हठयोगी दिगंबर महाराज ने हिंदू परिवारों में  जातिगत भेदभाव को खत्म कर मिलकर साथ चल कर धर्म जागरण का कार्य करने और उसे मजबूती प्रदान करने के लिए बिगुल बजाते हुए कहा कि उत्तराखंड से ही धर्म जागरण का कार्य प्रारंभ हुआ है उत्तराखंड में धर्मांतरण बंद हो और घर वापसी का कार्य तेजी से बढ़ाने का कार्य होना चाहिए धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड के क्षेत्र प्रमुख ईश्वर दयाल जी ने और उत्तराखंड प्रांत प्रमुख श्री ऋतुराज जी के साथ संपूर्ण प्रांतीय जिला व प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रशिक्षण वर्ग में व्यवस्था में डॉ प्रदीप कुमार डॉ राहुल ,डॉ रामकुमार ,प्रशांत, इंद्रेश आदि ने सहयोग प्रदान किया कल प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...