हल्द्वानी में 2 जनवरी और हरिद्वार में 4 जनवरी को सक्षम वितरित करेगा दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण



हरिद्वार 21 दिसंबर (संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम ) सक्षम उत्तराखंड प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री ललित पन्त जी के निर्देशानुसार

 *दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर कुमायूं मंडल के जिला नैनीताल के हल्द्वानी में 2 जनवरी 2022 को एवं गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जिले में 4 जनवरी को हरिद्वार में एन आई बी एच देहरादून के सहयोग से आयोजित* किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी सक्षम के सचिव कपिल रतूडी ने प्रदान करते हैं बताया कि कुमायूं मंडल के शिविर की जिम्मेदारी नैनीताल जिला की सक्षम कार्यकारिणी को एवम गढ़वाल मंडल शिविर की जिम्मेदारी हरिद्वार जिला की सक्षम कार्यकारिणी को प्रदान की गई है। उत्तराखंड प्रान्त की सभी जिला इकाइयों से निवेदन है कि *सहायक उपकरण प्राप्ति हेतु दिव्यांग जनों से आवश्यक प्रपत्र (1)आधार कार्ड, (2)दिव्यांग प्रमाण पत्र, (3) स्वयं की 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो एवम (4) 15 हजार रुपये प्रतिमाह से कम का आय प्रमाण पत्र जो तहसील के अलावा ग्राम प्रधान, नगर पार्षद द्वारा दिया गया हो भी मान्य होगा। सभी* प्रान्त पदाधिकारियों (दोनों मंडलो) व अपने अपने मंडलो की जिला इकाइयां अपने अपने मंडलो में आयोजित शिविरों को आयोजित करने वाले जिलों (हरिद्वार, नैनीताल) को सहयोग करेंगे। सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम के सभी सहयोगियों पदाधिकारियों से इन दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविरों को सफल बनाने का अपील की।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...