2 जनवरी को नैब गोला पार पार में लगेगा दिव्यांग सहायक उपकरण शिविर

 *🚩🚩शिविर संपन्न कराने हेतु हुआ गहन विचार मंथन🚩🚩* 


हल्द्वानी 29 दिसंबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी हल्द्वानी )प्रान्त उत्तराखंड की जिला इकाई नैनीताल* द्वारा नैब गौलापार में सक्षम प्रांत पदाधिकारियों के सानिध्य में आगामी *2 जनवरी 2022* को कुमाऊं मंडल के समस्त जिलों के दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने हेतू लगाये जाने वाले दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया ।   प्रांत अध्यक्ष *श्री ललित पंत जी* ने उपस्थित सभी दायित्व धारियों एवं पदाधिकारियों को अवगत करते हुए कहां कि यह हमारे *सक्षम परिवार* के लिए बड़े *सौभाग्य* की बात है कि हमें इस महान कार्य को संपन्न करवाने का अवसर प्राप्त हो रहा है । *श्री पन्तजी* ने बताया कि नैब गौलापार में दिव्यांगों को वितरित करने के लिए *व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखी ,छड़ी ,श्रवण मशीन, चश्मे* आदि लगभग सभी उपकरण पहुंच चुके हैं। इस *वृहद दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर* में *कुमाऊं मंडल* के सभी जिलों के दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे । आज की इस संगोष्ठी में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के दिव्यांगों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक जिले के *प्रभारी* भी नियुक्त किए गए तथा सभी को निर्देशित किया गया कि वह *कुमाऊँ मंडल* के सभी दिव्यांगों को चिन्हित कर इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर उपस्थित सभी  प्रांत पदाधिकारियों ने भी जिला  कार्यकारिणी को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी को इस शिविर को संपन्न कराने के लिए बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी इस शिविर को संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए उसका अनुपालन करने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी ,दायित्वधारी एवं कार्यकर्ता एक *विशेष उमंग एवं उत्साह* से लबरेज दिखे तथा सभी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए *दिव्यांग जनों* को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर *सक्षम प्रांत उपाध्यक्ष श्री श्याम धानिक जी ,श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत जी, श्री भुवन चंद्र गुणवंत जी, श्री सुरेश कपिल जी, श्री वीके शर्मा जी ,श्रीमती जया भंडारी जी,श्रीमती लता पंत जोशी जी ,श्रीमती लता जोशी जी ,श्रीमती नीरा तिवारीजी, श्रीमती जया जोशी जी, श्री विपिन बहुगुणा जी,श्रीमती कंचन सक्सेना जी, श्री अरुण गुप्ता जी,श्री अनिल धानिक जी एवं श्रीमती तनुजा जी* सहित जिला कार्यकारिणी नैनीताल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...