22 दिसंबर से जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में आयोजित किए जाएंगे ""भाजपा ओबीसी सर्व समाज सम्मेन"

 जनपद हरिद्वार  की सभी विधानसभाओं में ओबीसी मोर्चा आयोजित करेगा "ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन"

रुड़की 21 दिसंबर (संजय सैनी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )रुड़की में प्रदेश अध्यक्षओबीसी मोर्चा राकेश गिरी के सानिध्य में जनपद हरिद्वार के सभी विधानसभाओं के ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षों महा मंत्रियों एवं जिले के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी  ने अपना मार्गदर्शन दिया और 22 दिसंबर से जनपद हरिद्वार के सभी विधानसभाओ में भाजपा ओबीसी मोर्चा के बैनर तले "भाजपा ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन "करने का निश्चय किया गया । इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए रेड कारपेट वेंकट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी ने की और संचालन जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ने किया । बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि  जनपद हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा को मजबूत और सक्रिय करने के लिए विधानसभावार ओबीसी समाज के सम्मेलन करने के लिए बनी योजना पर सभी को मिलकर काम करना है, समस्त पदाधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि इस सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा में ओबीसी समाज से जुड़ा सर्व समाज अपनी उपस्थिति दर्ज करें ।भाजपा ओबी सी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ने इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों महा मंत्रियों एवं विशिष्ट लोगों से सुझाव मांगे और उन पर अमल करते हुए 22 दिसंबर से प्रत्येक विधानसभा में ओबीसी मोर्चा की ओर से ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन करने का निश्चय किया । इस विशेष बैठक में मंडल अध्यक्ष अनुज पाल ,जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सैनी,जिला मंत्री लोकेश पाल ,



वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा खानपुर पदम प्रजापति, संजय सैनी ,सुनील सैनी,आदित्य रोड, अशोक कुमार, दीपक कुमार सहित विभिन्न विधानसभा में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...