मंगलोर विधानसभा में होगा विशाल भाजपा ओबीसी मोर्चा "सर्व समाज सम्मेलन"
तैयारियों में जुटे भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार
नारसन 25 दिसंबर जिला हरिद्वार के लक्सर, खानपुर, झबरेड़ा, विधानसभा में सफल ओबीसी भाजपा मोर्चा के "सर्व समाज सम्मेलन" के पश्चात 29 दिसंबर को नारसन में विशाल भाजपा ओबीसी सर्व समाज सम्मेलन होने जा रहा है । जिसकी तैयारियों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलामहामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है । उन्होंने नारसन ,सकौती,अकबर पुर ढाढेकी, मुण्डलाना, बूढ़पुर गांव सहित मंगलौर नगर मंडल में संपर्क कर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के लोगों से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किय। सकौती में भाजपा ओबीसी मोर्चा के ग्रामीण मंडल के मंडल अध्यक्ष कनक सिंह पवार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मास्टर ओमपाल सिंह के यहां बड़े स्तर पर बैठक कर 29 दिसंबर को नारसन के विद्या विकासिनी कॉलेज में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों के विषय में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किय।
No comments:
Post a Comment