उत्तराखंड सक्षम 4 जनवरी को अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित करेगा दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर हरिद्वार 25 दिसंबर पूरे देश में दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली संस्था सक्षम ने 4 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया है ।उपरोक्त
जानकारी सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि सक्षम उत्तराखंड गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में दिव्यांग सहायक उपकरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है ।जिसके अंतर्गत 2 जनवरी को हल्द्वानी में और 4 जनवरी को हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के प्रांगण में विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिले, ं व्हीलचेयर वैशाखीया ,चश्मा सहित सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। सक्षम के प्रदेश सचिव कपिल रतूड़ी ने बताया कि 4 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडल में आयोजित होने वाले शिविर के लिए वितरण सामग्री हरिद्वार पहुंच चुकी है। जिसका वितरण 4 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडलआश्रम में आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment