. विश्व एड्स दिवस पर समाजसेवी संस्थाओं ने चला जागरूकता कार्यक्रम


 हरिद्वार 1 दिसंबर (आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा रानीपुर)  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संस्था आशीर्वाद इन्डिया फाउन्डेशन हरिद्वार और बहूउदय लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्ववधान में चौलाईयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एड्स एक बहुत खतरनाक बीमारी है एच आई वी एक एसा वायरस है जो केवल मनुष्य के शरीर में पाया जाता है ओर मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम या नष्ट कर देता है। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को  संस्था की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार ने एड्स से बचाव को जानकारी दी । इस अवसर पर कम्पनी के एच आर श्री मनोज कुमार,पूजा   व पुरस्कार विजेता संगीता, रविन्द्र, बबली आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...