जिला हरिद्वार में मुक्केबाजी खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई गोष्टी


हरिद्वार 19 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंदपुरा हरिद्वार )हरिद्वार मुक्केबाजी संघ वार्षिक आम बैठक में हरिद्वार से सभी मुक्केबाजी खेल प्रेमियों ने अपने बहुमूल्य विचारों से संघ की बैठक में सुझाव दिए। जिससे जिले में मुक्केबाजी खेल को और ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सके इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में 2 वर्षों से प्रतियोगिताओं ना होने के कारण जिले के मुक्केबाजी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाया। उसी के लिए अभी अक्टूबर एवं नवंबर माह में प्रतियोगिताएं होने से हरिद्वार जिले के मुक्केबाजों में उत्साह का माहौल बना है। जनवरी या फरवरी माह में एक मुक्केबाजी की इनामी प्रतियोगिता भी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। कोरोना महामारी की वजह से खेलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। 

                        इस मौके पर उपस्थित कर्नल एच एस शर्मा ने कहा की जनवरी माह में दो दिवसीय शिविर में खिलाड़ियों एवं उनके कोच इसके लिए मुक्केबाजी खेल संबंधित शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार के खिलाड़ियों में मुक्केबाजी के नियम की जानकारी देकर और अधिक निखार आएगा। 

                          इस मौके पर संरक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा हरिद्वार में खिलाड़ियों में अत्याधिक संभावनाएं खेल के प्रति उनकी समर्पणभाव से यही हरिद्वार के खिलाड़ी  राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे और इन खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा के खेल प्रति आकर्षित करने हेतु नई योजनाएं हरिद्वार के मुक्केबाज़ी  क्षेत्र में लानी चाहिए। 

                      कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ में अभी और शहर के समाजसेवी एवं कर्मठ साथियों की जरूरत है हमारा लक्ष्य है कि हरिद्वार जिले से सभी समाजसेवी खेलों में जुड़े जिससे हमारे हरिद्वार जिले में खेलों के प्रति एक उत्साह का माहौल बन सके। 


                       उत्तराखंड मुक्केबाज़ी संघ के सदस्य व् सह-सचिव सुधीर जोशी ने कहा कि संघ में के द्वारा वर्ष 2022 में मुक्केबाजी की हरिद्वार में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता करा कर खिलाड़ियों को मुक्केबाजी खेल में उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए मौके प्रदान किए जाएंगे। 

                      वार्षिक बैठक में हरिद्वार जिले से आए मुक्केबाजी प्रशिक्षकों को संघ के द्वारा उनकी सराहनीय योगदान के लिए एक स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और संघ द्वारा उपलब्ध अन्य सुविधाओं को ही सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के समय इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया गया। इन सम्मानित प्रशिक्षकों में रुड़की शहर से किशन मैहर , नवीन ठाकुर और अश्वनी शर्मा, तथा  उमेश बन्दोलिया आदि सभी प्रशिक्षकों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  

                     हरिद्वार के पूर्व मुक्केबाजों को भी मुक्केबाजी में प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए उत्साहित किया गया और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए संघ की तरफ से सचिव नवीन चौहान ने आश्वासन दिया। नवीन चौहान ने बताया कि इस समय हरिद्वार में पांच मुक्केबाजी केंद्र विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण की सुविधा दे रहे हैं , हमारा लक्ष्य है कि जो पूर्व खिलाड़ी मुक्केबाजी में राज्य या जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं , उनको सादर आमंत्रित किया जा रहा है कि वह अपने सुविधानुसार एक प्रशिक्षण को खोलकर बच्चों को मुक्केबाजी प्रशिक्षण दें तथा उन मुक्केबाजी प्रशिक्षक एवं बच्चों को समय-समय पर संघ के द्वारा खेल की नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी डॉ विशाल गर्ग, नवीन चौहान, अरविंद पवार, नरेंद्र सिंह तथा डॉ पवन सिंह , कर्नल एचएस शर्मा , कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं राहुल बैंसला आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...