संतजनो से सम्पर्क करने हरिद्वार पहुँचे चंपत राय

हरिद्वार 1 दिसंबर वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार




विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के महामंत्री श्री चंपत राय आज संतो से संपर्क हेतु तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम पर हरिद्वार पहुंचे।

अखंड परमधाम आश्रम के परमाध्यक्ष युगपुरुष श्री परमानंद जी महाराज से मुलाकात में उन्होंने कहा की संत महापुरुषों ने समाज के जिस भी कार्य की जिम्मेदारी विश्व हिन्दू परिषद को दी उस कार्य को हमने निष्ठा के साथ पूरा किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भी उनमें से एक है। चंपत राय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के समर्पित कार्यकर्ताओं के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। 

धर्मनगरी हरिद्वार प्रवास में चंपत राय महामंडलेश्वर साध्वी मैत्रेय जी महाराज से मिलने रूड़की, मंगलौर भी पहुंचे। उन्हें श्रीराम मंदिर के विषय में जानकारी देते हुए कहा अयोध्या में श्रीराम मंदिर की बुनियाद तैयार कर ली गई है, उसके ऊपर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा तत्पश्चात दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। हिंदू समाज के आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण से पूरा भारत एक सूत्र में बंध जाएगा। 

संतो से संपर्क कार्यक्रम में रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज से भी भेंटवार्ता की। चंपत राय के साथ केंद्रीय मंत्री धर्माचार्य संपर्क अशोक तिवारी, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, नितिन गौतम, मयंक चौहान, पंकज चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...