भगवानपुर के बी डी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो ने भगवानपुर में अयोजित किया आजादी का अमृत महोत्सव


बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रांगण में क्षेत्रीय प्रचारअधिकारी एन एस नयाल  के संयोजन मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया    


भगवानपुर 13 दिसंबर ( कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर )भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो  देहरादून के तत्वाधान में भगवानपुर के बी डी इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि भगवानपुर के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पंचायत भगवानपुर की अध्यक्षा सहती देवी के प्रतिनिधि के रूप में सुबोध राकेश रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉ प्रदीप कुमार एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमेश त्यागी रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा   एवं भाजपा के मंडल महामंत्री कमल वर्मा नामदेव  ने किया। आदित्य उज्जवल ग्रुप ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं जागरूकता के लिए गीत ,संगीत ,नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतिया दी।  इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता और बालिकाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। 





 जिसमें  प्रतिभागियों ने प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार पाएं ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुबोध राकेश ने  कहा कि भारत सरकार का सूचना प्रसारण मंत्रालय और प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो देहरादून जनपद हरिद्वार के विभिन्न विकास खंडों में भारत सरकार के जनहित के कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहा है और जन जन

 तक सरकार की  उपलब्धियों को पहुंचाने का महत्वपूर्ण  कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच  भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होनेके उपलक्ष में आयोजित होने वाले इस प्रकार के अमृत महोत्सव कार्यक्रम बच्चों के लिए गया ज्ञानवर्धक साबित हो रहे । देश के अमर शहीदों स्वतंत्र सेनानियों के विषय पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित बालक बालिकाएं देश का भविष्य है इसलिए इन्हें जागरूक होना आवश्यक है ,उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण शिक्षा टिप्स देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को  किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान  एवं देश में हो रही घटनाओं के प्रति भी जागरूक होना चाहिए ।समारोह में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने आए हुऐ   अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मान किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमेश त्यागी, प्रधानाचार्य संजय गर्ग, वरिष्ठ शिक्षक विजय त्यागी आदि  ने अमृत महोत्सव में आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...