*दिव्यांग जनों को दिव्यांगजन मतदाता के रूप में किया जा रहा है पंजीकृत। इस संबंध में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून जगह जगह आयोजित कर रहा हैं संगोष्ठीयां।*
देहरादून 13 दिसंबर (अनंत प्रकाश मेहरा) जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं पछवा दून दिव्यांग अभिभावक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज एक संगोष्ठी का आयोजन बंशीपुर हरबर्टपुर विकास नगर में किया गया।इसमें दिव्यांग जनों के मतदाता पहचान पत्र को दिव्यांगजन मतदाता पहचान पत्र के रूप में पंजीकृत करने के बारे में बताया गया।
इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के जिला नोडल अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया जिला देहरादून के समस्त दिव्यांग जन जो लगभग 10,351 पेंशन धारी हैं उनमें से मात्र अभी तक लगभग 2000 दिव्यांगजन मतदाता के रूप में पंजीकृत हो पाए हैं इस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जानी नितांत आवश्यक है जिसमें क्षेत्र के समाजसेवियों, दिव्यांगजन सहयोगी यों, पार्षदों, प्रधानों, प्रधानाचार्यो, शिक्षकों एवं सभी दिव्यांगजन अभिभावकों तथा स्वयं दिव्यांग जनों के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया शीघ्र अति शीघ्र सभी दिव्यांगजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कार्यालय स्थित हरबर्टपुर राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर के पीछे एवं उप कार्यालय देहरादून स्थित डैफ वेलफेयर एसोसिएशन सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज राजा रोड देहरादून पर आकर यह पंजीकरण करवा सकते हैं।इसके अतिरिक्त जिन दिव्यांग जनों का अभी तक दिव्यांगजन मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है वह अपना फार्म-06 ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं भर सकते हैं अथवा भरवा सकते हैं। इसके लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का एक व्हाट्सएप नंबर 89545 08145 पर भी दिव्यांगजन अपना वोटर आईडी का आगे पीछे की फोटो एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो भेज सकते हैं जिसको जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्वयं से पंजीकृत करने में सक्षम हो सके।
पछवा दून विकलांग अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सैनी ने बताया सभी अभिभावक अपने 18 वर्ष से अधिक दिव्यांगजन पुत्र अथवा पुत्री के मतदाता पहचान पत्र बनाने में शीघ्रता दिखाएं जिससे उनके मौलिक अधिकार का वह सदुपयोग कर पाए।
निर्वाचन आयोग के द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जो बूथ तक जाने में सक्षम नहीं होंगे उनके मतदान डालने की व्यवस्था बैलट पेपर द्वारा घर से ही कराई जाएगी। अतः सभी दिव्यांग जनों को शीघ्र अति शीघ्र अपना पंजीकरण करा लेना जरूरी है।
इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर कृष्णा नौटियाल,समन्वयक निरुपमा सूद ने दिव्यांग जनों के विशिष्ट पहचान पत्र के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई।
संगोष्ठी में श्रवण बाधित दिव्यांगजन अभिनव सैनी, ऋषभ सैनी एवं आकाश नेगी तथा अस्थि दिव्यांग बिन्दु बिष्ट एवं अन्य सुषमा ,संतोष धस्माना, निर्मला नेगी,आकाश नेगी, विनोद राठौर,जयकृत नेगी, संदीप अग्रवाल,पिंगला नेगी,मधु बिष्ट आदि सक्षम के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment