संत हरि नाम धाम टिकाना सती भाई सई दास जी आश्रम की ओर से सेवा समिति को सौंपी गई एंबुलेंस

 संत  हरि धाम की ओर से सेवा समिति को सौंपी गई ईको मारूति एम्बूलेंस

अधिकाधिक लोगों तक समिति की ओर से सेवा प्रदान करने का कार्य होगा-त्यागी

हरिद्वार। 7 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)




जनसेवा में समर्पित सेवा समिति हरिद्वार को संत हरिधाम की ओर से एक एम्बूलेंस ईको मारूति जनसेवा के लिए सौपी गई है। संत हरिनाम धाम टिकाणा सति भाई सांई दास जी सूखी नदी की ओर से श्रीगुरू महाराज की पूण्य स्मृति में एम्बूलेंस सौंपी गई है। सेवा समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने एम्बूलेंस स्वीकार करते हुए कहा कि इससे अधिकाधिक लोगों को सेवा करने का कार्य होगा। उन्होने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि इससे समिति को कार्य करने में और अधिक प्रेरणा मिलेगी। श्री त्यागी ने कहा कि सेवा समिति पिछले कई वर्षो से तीर्थ नगरी में लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य कर रही है। समिति की ओर से समाज के निचले तबके तक सहयोग पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। समिति की ओर से कई निःशुल्क चिकित्सालय जरूरतमंदो को उपचार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। इतना ही नही सेवा समिति की ओर से संचालित खड़खड़ी श्मशान घाट पर भी सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करायी जा रही है। लावारिस शवों का निःशुल्क अन्तिम संस्कार कराने के अलावा शवों को श्मशान घाट तक लाने के लिए निःशुल्क सुविधाएं भी दी जा रही है। श्री त्यागी ने कहा कि खड़खड़ी श्मशाम घाट के विकास पर भी सेवा समिति लगातार कार्य कर रही है। शवों का अन्तिम संस्कार के लिए आधुनिक मशीनें भी लगाने की कार्य योजना गतिमान है। एम्बूलेंस सौंपे जाने के मौके पर सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश त्यागी,मंत्री शिव शंकर लाल गुप्ता,पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी,म0म0 हरिचेतनानंद महाराज,सेवा समिति के जगत सिंह रावत,समाजसेवी दुर्गेश पंजवानी,समाजसेवी अनिल सिंघल,भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्व भाटी,सेवा समिति के रामपाल सिंह,राजकुमार गोस्वामी के अलावा हरिनाम धाम के प्रबंधक विनय शर्मा सहित कई वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...