विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सा से उपचार के विषय में जानकारी दी गई



रुड़की 3 दिसंबर( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) (Distt. Early Intervention Centre) डिस्टिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर द्वारा संयुक्त चिकित्सालय  ,रूडकी  में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस आयोजित किया गया। जिसमें जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर द्वारा  विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के उपचार में होम्योपैथी औषधि की उपयोगिता के बारे में DEIC के समस्त स्टाफ ,चिकित्सालय के चिकित्सकों तथा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को विस्तार से बता कर जागरूक किया। इस सुअवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ दिव्या सिंह द्वारा उपचारित Thalassemia का केस ,तथा डॉ अमित सिंह एवं डॉ दिव्या सिंह द्वारा उपचारित Cerebral Palsy का केस सबके समक्ष प्रस्तुत किया । डॉ नीलम ज्योति  द्वारा दोनों cases का रिकॉर्ड तैयार कर पेन ड्राइव में संकलित करने तथा follow up visits में तथा उपरोक्त कार्यक्रम हेतु होम्योपैथी विभाग की और से कोआर्डिनेट करने में  सराहनीय  सहयोग प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...