जिलाओबीसी मोर्चा ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर
मंगलौर विधानसभा ने की बैठक
मंगलौर /लिब्बारेहडी . 1 दिसंबर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी की अध्यक्षता में मंगलौर विधानसभा के लिब्बारेड़ी में कामाख्या मोटर्स के प्रांगण में आगामी 4 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में होने वाले रैली को लेकर जिले के पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई जिसमें ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल ,जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,जिला मंत्री लोकेश पाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी, संजय प्रजापति, सहित ओबीसी मोर्चा के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन मुखिया ने किया बैठक में मुख्य विषय 4 दिसंबर को देहरादून में रैली में जाने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार प्रकट किए तथा यह निर्णय लिया गया कि देहरादून जाने वाली रैली में ओबीसी मोर्चा अपनी बसे अलग से ले जाएगा और बढ़ चढ़कर भाग लेगा इसके लिए विभिन्न विधानसभाओं में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षों को दायित्व पर गए बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ,संदीप रघुवंशी, कनक सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह रुड़की से नगर निगम के पार्षद आशुतोष शर्मा संजय वर्म, आदित्य गिरि आदि उपस्थित रह।
No comments:
Post a Comment