गढ़वाल विश्वविद्यालय के पोर्टल पर शुरू हो गए हैं परीक्षा फॉर्म भरने

 गढ़वाल वि.वि. के परीक्षा आवेदन पत्र के लिए पोर्टल खुला: प्राचार्य 

अन्तिम तिथि 01 जनवरी, 2022

हरिद्वार 18 दिसम्बर,( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययरत बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. तृतीय व पंचम् सेम व एम.ए. तथा एम.काॅम. तृतीय सेमेस्टर के (स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) मुख्य परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगइन करके भरे जा रहे हैं। छात्र-छात्रा द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 01 जनवरी, 2022 है। उसके पश्चात उक्त आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी महाविद्यालय में दिनांक 01 जनवरी, 2022 तक जमा करानी है। 

प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ काॅलेज का परिचय पत्र, अंकतालिका, परीक्षा शुल्क की रसीद संलग्न करनी अनिवार्य है। उक्त सेमेस्टर का परीक्षा का शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर छात्र-छात्रा स्वयं ही आॅनलाईन जमा करायेंगे। छात्र द्वारा आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी महाविद्यालय में जमा करने के पश्चात ही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वैरीफाई किया जायेगा। छात्र-छात्रा के परीक्षा आवेदन पत्र को महाविद्यालय के वेरीफिकेशन के पश्चात छात्र अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकता है। यदि किसी छात्र को परीक्षा आवेदन पत्रा भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो छात्रा ई गवर्नेंस हेल्प की मेल पर मेल करके समस्या का समाधान पा सकते हैं। 

डाॅ. बत्रा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र जमा न करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा। इस तिथि के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र विलम्ब शुल्क के साथ भरे जा सकेंगे। प्रत्येक छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय पोर्टल पर अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए यथासमय पर अपना परीक्षा आवेदन-पत्र भरना सुनिश्चित करें। साथ ही परीक्षा आवेदन पत्र में छात्र-छात्रा केवल अपना ही मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई.डी. ही अंकित करें, ताकि परीक्षा सम्बन्धी जानकारी छात्र-छात्रा को समयानुसार उपलब्ध करायी जा सके।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...