पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान देहरादून कर रहा है निष्ठा भाव के साथ कार्य :-जगदीश लाल पाहवा

 हरिद्वार 3 दिसंबर वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान, देहरादून  पिछले कई वर्षों से दिव्यंगों के लिए समर्पित भाव से कार्य करती आ रही है, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गुलशन बाहरी जोकि खुद एक दिव्यान्ग है पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ संस्था के कार्यों में जुटे रहते है उपरोक्त विचार हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने आज एक कार्यक्रम में प्रकट किए उन्होंने कहा कि | 

संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ. एस. फारुक (चेयरमेन - हिमालयन ड्रग्स कंपनी), डी.एस. मान ( संचालक- दून इंटरनेशनल स्कूल) एवं जगदीश लाल पाहवा (प्रसिद्ध समाज सेवी, हरिद्वार) के सौजन्य से प्रति वर्ष अन्तराष्ट्रीय दिव्यंग दिवस पर  दिव्यंगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान कि मशीन, एवं अन्य जरूरत कि वस्तुएं आदि वितरित किए जाते है जो एक सराहनीय कार्य है 


दिव्यंगों को सक्षम बनाने हेतु पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान निरंतर कार्य कर रही है, जिसमे कुछ दिव्यान्ग आज के समय में किसी पर निर्भर नहीं है बल्कि अपने आप को इतना काबिल बना चुके है कि अपने साथ साथ ओर दिव्यंगों को भी रोजगार मुहाईया करवा रहे है |   

आइए हम सामूहिक रूप से प्रण ले कि अपने दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए अवसर सुनिश्चित करने तथा सभी सुविधाओं तक उनकी पहुंच में सुधार लाने की दिशा में काम करते रहें।’’

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...